रांची में सामूहिक दुष्कर्म की झूठी शिकायत रचने की कोशिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश
रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज दो नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. जांच में सामने आया है कि लड़कियों ने थाने में झूठा मामला दर्ज कराया था. उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ है. परिवार की डांट से बचने के लिए उन्होंने झूठ की यह कहानी थी. दरअसल, लड़कियां एक रात अपने प्रेमियों के साथ रुकी थी. इसी बात को छिपाने के लिए उन्होंने पुलिस और परिवार को झूठी कहानी सुनाई थी.
लड़कियों की झूठी शिकायत
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों ने पुलिस में सामूहिक दुष्कर्म की केस दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था कि वह 30 जनवरी की रात कैटरिंग का काम करके घर लौट रही थी. इसी दौरान उन्हें चार से पांच लोगों ने पकड़ लिया था. लड़कियों का आरोप था कि उन लड़कों ने सड़क की दुसरी ओर ले जाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. साथ ही उनके विरोध करने पर मारपीट भी की थी. पिटाई के कारण वह बेसुध हो गई थी. इसी दौरान आरोपी भाग गए थे. घटना की जानकारी होते ही पुलिस गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच में जुट गई थी. पुलिस ने दोनों लड़कियों की मेडिकल जांच भी कराई थी. मामले की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने लड़कियों की ओर से बताई गई जगह पर पहुंचकर CCTV कैमरे की जांच की, रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों से भी पूछताछ की. लेकिन लड़कियों की शिकायत के मुताबिक कुछ भी तथ्य सामने नहीं आए थे.
CCTV में प्रेमी के साथ दिखी लड़कियां
इसके बाद पुलिस ने केटरर से मामले को लेकर पूछताछ की, लेकिन इस दौरान केटरर ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया. केटरर ने बताया कि लड़कियों को उसने कोई आर्डर ही नहीं दिया था. इसके बाद पुलिस को लड़कियों की बातों पर शक होने लगा. पुलिस ने अन्य जगह के CCTV कैमरे चेक किए, तो उसमें दोनों लड़कियां अपने प्रेमी के साथ जाती हुई दिखाई दे रही थी. पुलिस ने जब लड़कियों से दोबारा सख्ती से पूछताछ की उन्होंने सारा सच उगल दिया.
परिवार और पुलिस को सुनाई झूठी कहानी
लड़कियों ने बताया कि वह उस रात अपने प्रेमी से साथ रुकी हुई थी. परिवार की डांट से बचने के लिए उन्होंने पुलिस और परिवार का झूठी कहानी बताई थी. घटना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने गिरफ्तार युवकों से मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.