राज्य

केराला गांव स्थित मल्टी स्पेश्यालिटी होस्पिटल सील, नकली डॉक्टर भी हत्थे चढ़ा

अहमदाबाद | मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएचओ) ने बावला तहसील में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक मल्टी स्पेश्यालिटी होस्पिटल को सील कर दिया| साथ ही बगैर किसी डिग्री की प्रैक्टिश कर रहे डॉक्टर को दबोच लिया| स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है| जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद जिले की बावला तहसील के केराला गांव में अनन्या मल्टी स्पेश्यालिटी होस्पिटल है, जहां बगैर किसी डिग्री के फर्जी डॉक्टर प्रैक्टिश कर रहा था| इसकी भनक लगते ही मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने फर्जी डॉक्टर को दबोच लिया| साथ ही अनन्या मल्टी स्पेश्यालिटी होस्पिटल को सील कर दिया| इस घटना से गैरकानूनी रूप से प्रैक्टिश करने वाले फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है| ऐसे फर्जी डॉक्टरों का मुख्य उद्देश्य पैसा कमा होता है और ऐसे चिकित्सकों से उपचार कराने का मतलब अपनी जान जोखिम में डालना| राज्य में ऐसे कई फर्जी डॉक्टर पकड़े जा चुके हैं, जो पैसे कमाने के चक्कर में लोगों की जिंदगी से खिलवाड करते थे| इलाज के लिए मरीज को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करना चाहिए या फिर किसी योग्य डॉक्टर से उपचार कराना चाहिए| 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button