देश

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचा अंबानी परिवार, शादी से पहले सामने आई पहली झलक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुभ घड़ी आ गई है। आज 12 जुलाई शुक्रवार को दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए अंबानी परिवार जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंच गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नजर आए। देश-दुनिया की चर्चित हस्तियां इस शाही शामिल में शामिल हो रही हैं। हर इंतजाम बेहद खास है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हॉलीवुड अभिनेता और रेसलर जॉन सीना भी पहुंच चुके हैं। जॉन को स्काई ब्लू कलर की शेरवानी में पैप्स के कैमरों के आगे पोज देते देखा गया। इसके साथ ही वह देसी रंग में ढलते नजर आए। जॉन सीना ने बड़े ही प्यार से पगड़ी बंधवाई। अनन्या पांडे ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए पीले और गोल्डन रंग का लहंगा चुना है। इसके साथ ही वह मिनिमल मेकअप में जुड़ा बनाए नजर आईं। अनन्या की चोली ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने चोली के बैक पर अनंत ब्रिगेड लिखवाया है। यानी कि वह लड़केवाले की तरफ से शादी समारोह का हिस्सा बनी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हो रही हैं। बॉलीवुड में अलग ओहदा रखने वाला बच्चन परिवार भी शादी में शामिल हो रहा है। इस भव्य शादी में शामिल होने के लिए जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन मुंबई आ चुके हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यावद भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। इस शादी में राजनीतिक जगत की कई हस्तियां शामिल होने वाली हैं। इनमें सीएम ममता बनर्जी और लालू यादव के नाम भी शामिल हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए अंबानी आवास एंटीलिया दुल्हन की तरह सज गया है। मेहमानों के पहुंचने का क्रम जारी है। घर पर शहनाई और ढोल बजने शुरू हो गए हैं। बस कुछ देर में विवाह कार्यक्रम शुरू होने वाले हैं। अनंत राधिका की शादी के कार्यक्रमों में मिलनी की रस्म के बाद जयमाला की रस्म होगी। इसके बाद लग्न, सात फेरे और फिर सिंदूर दान की रस्में पूरी होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जयमाला की रस्म रात 8 बजे होनी है। अनंत-राधिका की शादी के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर ‘भारतीय थीम’ में सजकर पूरी तरह तैयार है। देश विदेश के मेहमानों को भारतीयता के रंग दिखाने के लिए, पूरे समारोह स्थल को भारतीयता के रंग में रंग दिया गया है। मेहमानों का ड्रेस कोड हो, डेकोरेशन के लिए उकेरे गए फूल पत्ती हों, संगीत हो या फिर तरह तरह के पकवान, सभी पूरी तरह से भारतीय रहने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button