खेल

Asia Cup’24: भारतीय महिला टीम श्रीलंका पहुंची, 19 जुलाई को होगा पहला मैच

महिला टी20 एशिया कप 2024 श्रीलंका की धरती पर होने जा रहा है। एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना को मिली है। भारतीय टीम अपना पहला मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को खेलेगी। अब इससे पहले ही भारतीय टीम महिला टीम श्रीलंका पहुंची है और इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने भारत और बांग्लादेश की टीमों के आगमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, श्रेयंका पाटिल और जेमिमा रोड्रिगेज एयरपोर्ट से निकलती हुई दिखाई दे रही हैं। 

ग्रुप-ए में शामिल भारतीय महिला टीम
सभी 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। इसमें भारतीय महिला टीम ग्रुप-ए में शामिल है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल शामिल हैं। वहीं ग्रुप-बी में  बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 15 मैच होंगे। फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अहम टूर्नामेंट
भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी।  भारत गत विजेता है और उसने रिकॉर्ड सात बार टूर्नामेंट जीता है। बांग्लादेश में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है। क्योंकि इससे भारतीय टीम को तैयारियों का अहम जायजा मिलेगा। 

महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम : 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन। 

रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button