फिलीपींस, भारत से लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइल खरीदेगा, चीन की तरह करेगा तैनात
फिलीपींस। फिलीपींस अब भारत से लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइल भी खरीदेगा उसे चीन की तरफ तैनात करेगा। चीन लगातार समंदर में फिलीपींस पर बुरी नजर डाल रहा है। इसलिए फिलीपींस की तरफ से ये बात सामने आई है। फिलीपींस के मरीन कॉर्प्स का प्लान है कि वह अगले दो साल में भारत से दो और ब्रह्मोस बैटरी खरीदेगा। इन मिसाइलों को दक्षिण चीन सागर की तरफ मुंह करके तैनात करेगा। फिलहाल फिलीपींस के पास जो ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम है, उसमें तीन बैटरी है। हर बैटरी में चार लॉन्चर हैं। सबमें तीन मिसाइलें हैं इनकी रेंज 290 किलोमीटर है।
फिलीपींस सेना जमीन से हमला करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल और नौसेना के लिए और मिसाइलें खरीदने की तैयारी कर रही है। इससे भारत के रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही चीन की हिम्मत कम होगी कि वह फिलीपींस पर हमला नहीं कर सकेगा। चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर की ओर दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का पहला बेस बना दिया है। फिलिपींस जब चाहे तब चीन के युद्धपोतों, ड्रोन्स, विमानों आदि को निशाना बना सकता है। यह बेस फिलीपींस के पश्चिमी लुजॉन में है।
चीन की हरकतों से परेशान फिलीपींस ने भारत से मदद ली। इसने भारत से 2022 में 3131 करोड़ रुपए की डील की थी। दो साल बाद भारत ने फिलीपींस को दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल सौंप दी है। फिलीपींस आकार में भारत से 996प्रतिशत छोटा है। आबादी मात्र 11.46 करोड़ है। फिलीपींस ने भारत से हासिल की मिसाइलों को ऐसी जगहों पर तैनात कर रहा है, जहां से चीन के हमलों का करारा जवाब दिया जा सके। ब्रह्मोस के मिलने के बाद फिलीपींस की सैन्य ताकत में कई गुना इजाफा हो गया है। फिलिपींस अपनी समुद्री सीमा ताइवान, जापान, पलाऊ, इंडोनेशिया, मलेशिया, वियतनाम और चीन के साथ बांटता है। यह दुनिया का 12वां सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है।