खेल

Asia Cup 2024: आज भारत-पाकिस्तान महिला टीमों के बीच महाटक्कर

आज से महिला एशिया कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दांबुला के मैदान पर खेला जाएगा। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महाटक्कर गुरुवार शाम को सात बजे से शुरू होगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और उसकी नजर दबदबा कायम रखने पर होगी। भारत ने सात बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है। वहीं, पाकिस्तान ने एक भी खिताब नहीं जीता। टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत नसीब हुई। वहीं, एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध छह में से पांच मैच अपने नाम किए हैं। डार का प्रदर्शन हाल के दिनों में थोड़ा डगमगाया हुआ है. इसके बावजूद वह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बतौर कप्तान शिरकत कर रही हैं. उनके नाम पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है. पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि आज के मुकाबले में डार जमकर चमक बिखरेंगी और ग्रीन टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा करेंगी. 

हेड टू हेड रिकॉर्ड 
बात करें दोनों टीमों की क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भिड़ंत के बारे में तो यहां भारतीय महिला टीम का पलड़ा पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ भारी है. भारत और पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों के बीच अबतक 14 मैच खेले गए हैं. जहां भारतीय टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं विपक्षी टीम को 3 मुकाबलों में कामयाबी मिली है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक मुकाबला भारत की राजधानी दिल्ली में खेला गया था. यहां मेजबान भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 2 रन के करीबी अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ग्रीन टीम की किसी बड़े टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह इकलौता मैच भी था जो एक दूसरे के देश में खेला गया मुकाबला है.

एशिया कप में है भारतीय टीम का दबदबा 
महिला एशिया कप में हमेशा से ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. ब्लू टीम ने यहां 8 में से 7 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है. टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2022 में खेला गया था. जहां भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए 7वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया था. 

एशिया कप के लिए कुछ इस प्रकार हैं दोनों टीमें 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना और दयालन हेमलता.

पाकिस्तान: निदा डार (कप्तान), तस्मिया रूबाब, इरम जावेद, ओमाइमा सोहैल, गुल फिरोजा, डायना बेग, तुबा हसन, नश्रा संधू, नाजिहा अल्वी, फातिमा सना, मुनीबा अली, आलिया रियाज, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन और सैयदा अरूब शाह.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button