देश

दो चक्रवातीय, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय; दिल्ली-हरियाणा समेत इन इलाकों में 2 दिन भारी बारिश: IMD का रेड अलर्ट…

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का केंद्र अब छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाकों की तरफ शिफ्ट हो गया है।

इससे छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड, ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक इस समय देश में दो चक्रवाती सर्कुलेशन और और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है, इसकी वजह से गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों और हिमाचल-हरियाणा से लेकर मुंबई और गोवा-कोंकण तट तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस वक्त अरब सागर में कच्छ के नजदीक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है।

इसके अलावा  उत्तर पश्चिम में राजस्थान और उसके आसपास निचले स्तर पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन एवं हरियाणा-हिमाचल के ऊपर क्षोभमंडल में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। इन मौसमी दशाओं की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है।

IMD ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि 22 और 23 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ और विदर्भ में, 22 से 23 जुलाई के बीच महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण समेत कई इलाकों और 24 और 25 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

पांच दिनों के पूर्वानुमान में IMD ने कहा है कि 22 और 23 जुलाई को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है।

इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा  24 और 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल माहे, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तटीय कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। IMD  अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। 

IMD ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि अगले 3-4 घंटों के अंदर मुंबई, पालघर, रायगढ़ रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, ठाणे और सतारा के घाटों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा अमरावती के कई स्थानों, विदर्भ के यवतमाल, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, वर्धा, अकोला, गोंदिया, बुलढाणा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तूफान आने तथा हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने विदर्भ के वाशिम जिले में भी अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की से लेकर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।

The post दो चक्रवातीय, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय; दिल्ली-हरियाणा समेत इन इलाकों में 2 दिन भारी बारिश: IMD का रेड अलर्ट… appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button