मिडल ईस्ट में बज गया युद्ध का डंका, दुनियाभर की एयरलाइन्स बंद कर रहीं इन देशों की सेवा…
इजरायल और ईरान में तनातनी के बीच मध्य एशिया युद्ध के मुहाने पर पहुंच गई है।
लगातार गंभीर होते हालात को देखते हुए कई देशों की एयरलाइन्स ने अपनी विमान सेवा सस्पेंड कर दी है। एयर इंडिया ने भी तेल अवीव की सेवा अस्थायी तौर पर रोक दी है।
शुक्रवार को एयर इंडिया ने ऐलान किया कि ईरान और इजरायल के बीच खराब होते हालात को देखते हुए तत्काल प्रभाव से तेल अवीव की सेवा को बंद किया जाता है।
तेहरान में हमास के मुखिया की हत्या के बाद से ईरान ने इजरायल को युद्ध के लिए तैयार रहने की खुली चुनौती दे दी है। वहीं हिजबुल्लाह और हमास के साथ इजरायल की जंग जारी है।
हालात को देखते हुए एयर फ्रांस ने भी पेरिस से बेरुत के बीच की फ्लाइट को 11 अगस्त तक निलंबित कर दिया है। इसके अलावा डेल्टा एयरलाइन ने भी न्यूयॉर्क से तेल अवीव की विमान सेवा 31 अगस्त तक रोक दी है।
अल्जीरियन एयरलाइन ने लेबनान की फ्लाइट सस्पेंड कर दी है। एक जर्मन एयरलाइन ने भी मध्य एशिया में कई जगहों जैसे कि तेल अवीव, तेहरान और बेरूत की फ्लाइट पर रोक लगाई है और ईरान-इराक के एयर स्पेस के ना इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
सिंगापुर एयरलाइन्स ने भी अपने विमानों के रूट में परिवर्तन किया है ताकि उन्हें ईरानी एयरस्पेस का इस्तेमाल ना करना पड़े।
बता दें कि ईरान ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि उसने ही हमास के मुखिया की उसके देश में हत्य करवाई है। वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने इजारायल पर हमले की धमकी भी दे दी है।
ईरान के सहयोगी रूस ने भी अपनी एयरलाइन्स को नोटिस करके बता दिया है कि वे रात के समय इजरायली एयरस्पेस का इस्तेमाल ना करें। यह प्रतिबंध 9 अगस्त से 16 अगस्त तक लगाया गया है।
ईरान और इजरायल में ठनाठनी के बीच ही अमेरिका, एजिप्ट और कतर ने एक बार फिर सीजफायर का प्रयास शुरू किया है। 15 अगस्त को होने वाली बैठक में गाजा सीजफायर और बंधकों की रिहाई पर बातचीत होनी है।
इस डील को फाइनल करवाने में तीन देश प्रयास करने वााले हैं। यह बैठक दोहा में होगी। अग्रीमेंट का फ्रेमवर्क तैयार कर लिया गया है और अब इसे लागू करने पर विचार किया जाना है।
The post मिडल ईस्ट में बज गया युद्ध का डंका, दुनियाभर की एयरलाइन्स बंद कर रहीं इन देशों की सेवा… appeared first on .