छतरपुर की घटना पर सियासत तेज, रामेश्वर बोले- जो कानून नहीं मानेगा उसके खिलाफ सरकार ऐसी ही कार्रवाई करेगी
छतरपुर । मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के पत्र पर तंज कसा है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी शेरो शायरी पर ध्यान दें। प्रताप तो हमारे पास है, वह तो अपनी गढ़ी बचाए। बता दें इमरान प्रतापगढ़ी ने पथराव करने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई को नफरत की कार्रवाई बताया था। साथ ही इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। वहीं, रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखे पत्र पर भी निशाना साधा। विधायक शर्मा ने कहा कि आरिफ मसूद आप अपने पत्र को जड़वा कर, मड़वा कर रख लीजिए, हो सके तो 'राहुल अंकल' को भी भेज दीजिए।
उन्होंने कहा कि आरिफ मसूद इस बात को समझे कि संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी हम सब की है। जो कानून को नहीं मानेगा संविधान का पालन नहीं करेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ भाजपा की मोहन यादव सरकार ऐसी ही कार्रवाई करेगी। अपराधियों को बिरयानी खिलाने का काम कांग्रेस करती है, हम नहीं। गुंडागर्दी करने वाले, पत्थर बाजी करने वाले, आग लगने वाले आताताईयो के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। 20 करोड़ की कोठी कैसे बनी इसकी भी पड़ताल की जाएगी।