उज्जैन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली के दौरान होमगार्ड की मौत, एक करोड़ की सहायता और नौकरी की मांग
उज्जैन । उज्जैन में शुक्रवार दोपहर कांग्रेस द्वारा सोयाबीन छह हजार रुपये के दाम पर खरीदे जाने को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस प्रदर्शन के दौरान एक रैली शहर के प्रमुख मार्ग से निकाली जा रही थी। उसके दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसे तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया। लेकिन यहां मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि होमगार्ड जवान धर्मेंद्र सोलंकी उम्र 50 वर्ष की ड्यूटी दोपहर को आगर रोड बीमा अस्पताल के पास ट्रैक्टर रैली को लेकर लगाई गई थी। लेकिन तभी धर्मेंद्र की अचानक तबियत खराब हो गई। धर्मेंद्र की तबियत खराब होते ही उसे तुरंत साथ के लोग पुष्पा मिशन अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड जवान धर्मेंद्र सोलंकी की अचानक हुई मौत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवार को सांत्वना देते हुए पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
विधायक महेश परमार ने लिखा पत्र
इस मामले में भले ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होमगार्ड जवान धर्मेंद्र सोलंकी के परिवार को पांच लाख की हार्दिक सहायता प्रदान कर दी हो। लेकिन तराना विधायक महेश परमार ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने होमगार्ड जवान धर्मेंद्र सोलंकी के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि के साथ ही सरकारी नौकरी देने की मांग की है।