विदेश
चीन की गवर्नर को 13 साल जेल
बीजिंग। चीन में ब्यूटीफुल गवर्नर के नाम से मशहूर ग्वाइझू प्रांत की गवर्नर झोंग यांग को 13 साल जेल की सजा सुनाई गई है। उस पर 1 करोड़ 16 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। 52 साल की झोंग यांग को करीब 71 करोड़ की रिश्वत लेने और अपने साथ काम करने वाले 58 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। झोंग चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी से ग्वाइझू की डिप्टी सेक्रेटरी और गवर्नर रह चुकी है। उसने 22 साल की उम्र में पार्टी जॉइन की थी। जनवरी 2023 में चीन के ग्वाइझू रेडियो ने अपनी रिपोर्ट में झोंग के जुड़े विवादों का जिक्र किया।