एक ही परिवार के चार लोगों की मधुमक्खियों के हमले से हुई मौत, गांव में शोक की लहर
झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 20 किलोमीटर दूर तुपुदाना ओपी क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, उसकी दो बेटियां और महिला का चचेरा भाई शामिल है।
अपनी दोनों बेटियों के साथ गड्ढे में कूद गई महिला
महिला गांव के ही समीप स्थित खेत में बने गड्ढे में अपनी बेटियों और भाई के साथ स्नान करने गई थी, इसी दौरान पास ही झाड़ी में मौजूद मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने सभी को डंक मारा, इससे घबराकर महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ गड्ढे में कूद गई।
बच्चे ने भी तोड़ा दम
उसका घायल भाई किसी तरह भागकर गांव पहुंचा और लोगों को घटना की जानकारी दी। इस सूचना पर स्वजन ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकाला, परंतु तबतक सभी की जान जा चुकी थी। इधर, घायल बच्चे को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।