छत्तीसगढ़राज्य

दपूमरे रायपुर मंडल द्वारा अंतरा मंडलीय सांस्कृति रंग तरंग ने बांधा समा प्रतियोगिता

रायपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा  अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता (नृत्य, गायन एवं वादन) – 2024 गंग तरंग के अंतर्गत शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य, फिल्मी गीत, फिल्मी नृत्य, सुगम गायन एवं सुगम वादन, प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को उल्लास रेल अधिकारी क्लब रायपुर में किया गया।

प्रतियोगिता के साथ स्वच्छता की प्राथमिकता को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, द.पू.म.रेलवे डॉ. दर्शनीता बी. अहलुवालिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री संजीव कुमार उपस्थित थे। स्वागत एवं परिचयात्मक भाषण श्री राहुल गर्ग मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं प्रतियोगिता की थीम गंग तरंग का अर्थ बताते हुए उनहोने कहा कि मां गंगा की वो तरंग जो जीवन मे स्वच्छता और कला की उमंग जगा दे।

अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि ने उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन मे भागीदारी करने वाले सभी कर्मचारियों एव उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि व्यक्ति को अपनी स्थिति की परवाह किए बिना अच्छा कार्य करना चाहिए क्यों कि सारा सम्मान वहीं है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन मे इस तरह की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को राज्य स्तर पर आयोजित करने का सुझाव दिया, जिससे कलाकारों को एक दूसरे से मिलने का अवसर भी प्राप्त होगा एवं उनकी कला मे भी निखार आएगा। प्रतियोगिता में द.पू.म.रेलवे के अंतर्गत कार्यरत कुल 158 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने अपनी भागीदारी दी। समापन समारोह मे श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के साथ, स्वच्छता ही सेवा 2024 पर आधरित प्रहसन एक खत बाकी है का मंचन एवं स्वच्छता एकल गीत की प्रस्तुति के माध्यम से स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। प्रतियोगिता की सभी विधाओं मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button