व्यापार

देश का सबसे बड़ा IPO 15 अक्टूबर को होगा ओपन, जानिए प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स

दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर हुंडई की भारतीय यूनिट- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) अपना आईपीओ लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उसने प्राइस बैंड समेत दूसरी डिटेल की भी जानकारी देगी। यह देश का अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा। हुंडई का कहना है कि उसका 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ 15 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के खुलेगा। आइए इस आईपीओ की पूरी डिटेल जानते हैं।

कितना होगा प्राइस बैंड

हुंडई ने अपने आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा, जो एलआईसी के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ देगा। एंकर निवेशकों के लिए 14 अक्टूबर को खुलेगा। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को होगा। हुंडई की BSE और NSE पर एंट्री 22 अक्टूबर को होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

आईपीओ से बनेगा रिकॉर्ड

प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। इसमें कोई फ्रेश इक्विटी नहीं जारी होगी। इसका मतलब है कि शेयरों की बिक्री से होने वाली पूरी कमाई पैरेंट कंपनी को जाएगी। यह जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी की 2003 में लिस्टिंग के बाद दो दशकों में किसी ऑटोमेकर का पहला आईपीओ है।

हुंडई का मार्केट शेयर

हुंडई मोटर इंडिया ने 1996 में भारत में कामकाज शुरू किया और फिलहाल अलग-अलग सेगमेंट में 13 मॉडल बेचती है। हुंडई फिलहाल मार्केट शेयर के मामले में मारुति सुजुकी के बाद दूसरे नंबर पर है। घरेलू मार्केट में इसकी हिस्सेदारी करीब 14.6 फीसदी है। सितंबर में हुंडई ने 64,201 गाड़ियां बेचीं, जो सालाना आधार पर 10 फीसदी कम रही। 2024 में अब तक हुंडई ने 5.77 लाख गाड़ियां बेची है। यह सालाना आधार पर लगभग फ्लैट है।

Related Articles

Back to top button