छत्तीसगढ़राज्य

रेलवे ने वापस लिया अपना फैसला, 17 दिसंबर से फिर चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा

रायपुर: रेलवे के एक फैसले से रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. सारनाथ एक्सप्रेस को फिर से चालू कर दिया गया है। दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 27 फरवरी 2025 के बीच रद्द कर दिया गया था। कोहरे की पहले से संभावना को देखते हुए इस ट्रेन को कई तारीखों में रद्द किया गया था। अब प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को फिर से चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 17 दिसंबर से एक बार फिर चलेगी। 

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन शुरू की गई है। 17 दिसंबर से सारनाथ एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। वहीं प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशनों से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

कोहरे की संभावना के चलते रद्द की गई थी ट्रेन

कोहरे की संभावना को देखते हुए रेलवे द्वारा सारनाथ एक्सप्रेस को हर साल एक या दो महीने के लिए रद्द किया जाता था। इस बार भी ट्रेन का संचालन बंद था लेकिन महाकुंभ के चलते एक बार फिर ट्रेन का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है। प्रयागराज महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को कन्फर्म टिकट मिले, इसके लिए रेलवे तैयारी कर रहा है।

यूपी सीएम ने भेजा आमंत्रण

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को प्रयागराज महाकुंभ के लिए आमंत्रण भेजा है। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अलग से सुविधाएं देने की भी मांग की है। सीएम ने कहा था कि महाकुंभ में शामिल होना सौभाग्य की बात है।

चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर तीन अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने दुर्ग से वाराणसी, बिलासपुर से वाराणसी और रायगढ़ से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button