राज्य

जब लालू ने रास्ते में गाड़ी रोककर लिट्टी चोखा और मिर्च का स्वाद चखा

हाजीपुर । राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव अपने अंदाज में ही रहना पसंद करते हैं। इसका एक उदाहरण हाल में दिखाई दिया। दरअसल, लालू इन दिनों लगातार बिहार में अलग-अलग जगह का दौरा कर रहे हैं। इस कड़ी में लालू प्रसाद यादव वैशाली जिले के महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। लेकिन यात्रा के दौरान उनका बिहारी पकवान लिट्टी से गजब का प्रेम दिखा। लालू ने बीच रास्ते में अपने काफिले को रोक लिट्टी और मिर्च मंगावार और अपनी गाड़ी लिट्टी का पैकेट लेकर पटना रवाना हुए।
अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से लालू काफी हिदायतों में रहते है और अपनी खास गाड़ी में ही कहीं यात्रा करते हैं। किसी कार्यक्रम में जाने के समय अपने आवास से निकलने के बाद लालू सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर भीड़ और लोगों से बचते बचाते अपने खास गाड़ी में बैठकर सीधे सरकारी आवास पटना लौट जाया करते हैं। लेकिन महुआ जाने और वापस आने के दौरान लालू को लिट्टी खाने की इच्छा हुई, तब उन्होंने अपने समर्थक को फोन मिलवाया और रास्ते में ही लिट्टी और मिर्च का प्रबंध करने को कह दिया। लालू के इस आदेश पर आनन फानन में समर्थक थैला भरकर लिट्टी और मिर्च लेकर तैनात हो गए। उन्होंने कार की खिड़की से लालू को लिट्टी दी और काफिला आगे बढ़ गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button