मनोरंजन

Bigg Boss 18: विवियन डिसेना ने शिल्पा शिडोरकर को किया सवालों से घेरा, रिश्ते में आई खटास?

बिग बॉस 18 में वीकएंड के वार एपिसोड के बाद से प्रतियोगी विवियन का गेम बिल्कुल बदल गया है। दरअसल, इसी एपिसोड में विवियन की पत्नी नूर उनसे मिलने आई, उन्होंने विवियन को बताया कि दूसरे प्रतियोगी कैसे उनका इस्तेमाल कर रहे हैं? इसके बाद से ही विवियन ने अपना गेम बदल लिया है। वह अब बिग बॉस हाउस में किसी से कोई वास्ता नहीं रख रहे हैं। कुछ देर पहले ही कलर्सटीवी के इंस्टाग्राम पेज पर एड वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें विवियन, शो की एक दूसरी प्रतियोगी शिल्पा शिडोरकर से कुछ तीखे सवाल कर रहे हैं। आज रात को यह एपिसोड पूरा दिखाया जाएगा। 

विवियन, शिल्पा शिडोरकर से बात करते हुए भी नजर आए। वह शिल्पा से पूछते हैं, ‘सलमान खान सर ने कहा कि विवियन तुम आउट ऑफ ट्रैक जा रहे हो। आप मुझे अपना मानती हो तो आपने मुझे कहीं रोका क्यों नहीं, कहीं मुझे टोका क्यों नहीं।मुझे लगता है कि आप बहुत सेफ गेम खेल रही हो।’ विवियन के सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि वह आउट ऑफ ट्रैक थे। ऐसे में विवियन फिर से कहता है कि आप दूसरे प्रतियोगी करण वीर मेहरा को तो सही गलत बताती हो, फिर मुझे बताने में क्या जाता था? इस पूरी बातचीत के दौरान शिल्पा शिडोरकर काफी कंफर्टेबल दिखीं। ऐसा लगता है कि आने वालों दिनों में विवियन और शिल्पा का रिश्ता और भी खराब हो सकता है। 

कलर्सटीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए इस वीडियो में आखिर में विवियन खुद से ही बात करते हुए दिखे, वह यह कहते हुए नजर आए कि उन्होंने सबको प्यार दिया, दोस्ती का रिश्ता निभाया, लेकिन सबके सब फरेबी निकले। 

विवियन डिसेना ने अपनी पत्नी की सलाह के बाद बिग बॉस के घर से बाहर भेजने के लिए दो प्रतियोगियों को नॉमिनेट किया है। जिसमें एक नाम करण वीर मेहरा का है, क्योंकि वह विवियन के कॉम्पिटिटर हैं। वहीं दूसरा नाम शिल्पा शिडोरकर का विवियन ने लिया है। 

Related Articles

Back to top button