मध्यप्रदेशराज्य

लोकायुक्त ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस मामले में मांग रहा था पैसे

उज्जैन: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों में कमी नहीं आ रही है. हर दिन अलग-अलग विभागों में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मंदसौर का है, जहां उज्जैन लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुलिस कांस्टेबल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जमानत के बदले मांगी थी रिश्वत

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम ने मंदसौर के भानपुरा थाने में हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

मामले में जिस व्यक्ति से रिश्वत मांगी गई थी, उसने बताया है कि कांस्टेबल ने उसके भाई की जमानत के लिए कागजी कार्रवाई के बदले रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता का नाम पप्पू सिंह बताया जा रहा है. उज्जैन लोकायुक्त टीम ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

आरोपी ने की पैसे की मांग

बता दें, मानपुरा गांव निवासी पप्पू सिंह सोंधिया पिता मानसिंह सोंधिया ने लोकायुक्त को बताया था कि उसके भाई ईश्वर सिंह और तूफान सिंह तथा बंशीलाल के खिलाफ भानपुरा थाने में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद आरोपी प्रधान आरक्षक ने सभी की जमानत के लिए कागजी कार्रवाई के एवज में पप्पू सिंह से 15 हजार रुपए मांगे थे।

प्रभारी एसपी राजेश पाठक ने डीएसपी सुनील तालान से शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें पप्पू सिंह की शिकायत सही पाई गई। इसके आधार पर 16 दिसंबर को टीम ने दबिश दी तो लोकायुक्त टीम ने आरक्षक को रुपए देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और कार्रवाई करते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button