नए साल में किस दिन से बजेगी शहनाई? देवघर के आचार्य से जानें शुभ तिथियां
सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. जैसे ही सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास की शुरुआत हो जाती है. साल भर में दो बार खरमास लगता है, जब सूर्य धनु राशि में होते हैं तब और जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं तब. वहीं, खरमास में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, जनेऊ इत्यादि की मनाही हो जाती है. अब ऐसे में एक बार फिर खरमास लगा है और ये कब खत्म होगा, आइए देवघर आचार्य से जानते हैं…
15 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास की शुरुआत हो गई. खरमास के शुरू होने के साथ ही सभी प्रकार के मांगलिक कार्य बंद हो गए हैं. वहीं नए साल में 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. तब मकर संक्रांति के बाद खरमास की समाप्ति होगी. इसी के बाद शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी.
नए साल में इस दिन से बजेगी शहनाई
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, खरमास की शुरुआत के साथ शहनाई का शोर थम चुका है. लेकिन, 14 जनवरी 2025 को खरमास की समाप्ति होने जा रही है. इसके बाद फिर से नए साल यानी 2025 में शहनाई बजनी शुरू हो जाएगी. वहीं, 16 जनवरी से लग्न की शुरुआत होने जा रही है. साल 2025 की जनवरी में 16, 17, 19, 20, 22, 23, 24, 27 तारीख को विवाह के शुभ तिथि रहने वाली है.