बिलासपुर । हाईकोर्ट रोड बिलासपुर रायपुर हाईवे स्थित छतौना मोड़ के पास स्कूटी में आग लग गई। हादसा के दौरान स्कूटी पर युवक और 2 बच्चे सवार थे। तीनों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। वहीं गाड़ी जलकर खाक हो गई है। घटना बीते शनिवार शाम चकरभाटा थाना क्षेत्र की है। दरअसल छतौना मोड़ स्थित सुरजीत ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने स्कूटी में युवक और दो बच्चे सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद स्कूटी से धुआं उठने लगा और फिर देखते ही देखते आग लग गई।सवार युवक और बच्चों को आग लगने की भनक तक नहीं लगी। पीछे से आ रहे कार सवार ने स्कूटी में आग लगने की जानकारी युवक को दी,जिसके बाद बच्चों को उतार कर वह खुद उतरकर स्कूटी को खड़ा किया दूर भागा ।देखते ही देखते ही स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। पुलिस की पहुंचने से तक स्कूटी जल चुकी थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Articles
Check Also
Close