विदेश

हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप पर ही बरस पड़े जो बाइडेन, बोले- बेहद खराब हो गए हालात…

डोनाल्ड ट्रंप पर हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमें पता है कि एक पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चलाई गई है और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हुई है।

आप जिसे भी चाहें उसका समर्थन करने का अधिकार है। लेकिन हिंसा के जरिए कोई जवाब नहीं दिया जा सकता है। दोनों ही पार्टियों के सदस्यों को निशाना बनाया गया है और गोली मारी गई है।

6 जनवरी को राजधानी पर हमला कर दिया गया था। पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पर जानलेवा हमला किया गया। राज्यपाल के किडनैपिंग की साजिश हो या फिर डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा  हमला। अमेरिका में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं है। 

उन्होंने आगे कहा, हम इस तरह की हिंसा को सामान्य नहीं होने दे सकते। हमारे देश का राजनीतिक इतिहास बहुत ही गर्म रहा है।  

अब इसे शांत करने की जरूरत है। हम सब इसके लिसए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा , हो सकता है कि हमारे बीच मतभेद रहते हों। मैं कई बार कह चुका हूं कि चुनने का अधिकार ही चुनाव है और यह अमेरिका का भविष्य तय करेगा। 

जो बाइडेन ने सात मिनट का बयान ओवल ऑफिस से जारी किया। 2021 में सत्ता संभालने के बाद से केवल तीन बार उन्होंने इस ऑफिस का इस्तेमाल किया है।

बता दें कि उनका यह बयान अहम इसिलए माना जा रहा है क्योंकि उनपर पहले से ही उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव है। उनकी मेंटल हेल्थ पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि अगले चार साल राष्ट्रपति रहने के लिए वह सक्षम नहीं हैं। 

जो बाइडेन ने पिछली बार ओवल ऑफिस से गाजा और यूक्रेन को लेकर बयान दिया था। बता दें कि अमेरिका में गोलीबारी एक आम बात हो गई है।

अमेरिका में चार राष्ट्रपतियों की हत्या की गई है और कई अन्य पर भी जानलेवा हमले हुए हैं। कई बार राष्ट्रपति उम्मीदवारों पर गोली चली है।

अब इस हमले को भी जो बाइडेन प्रचार का हिस्सा बनाना चाहते हैं. उनका कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश के लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। जो बाइडेन ने कहा, घृणा का कोई स्थान नहीं है। सभी अमेरिकियों को एकजुट होने की जरूरत है। 

बता दें कि रविवार को डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। उनके कान को छूकर गोली निकल गई थी।

इसके बाद सीक्रेट सर्विस के लोग उन्हें सुरक्षित जगह पर लेकर गए। हमलावर को भी तुरंत ढेर कर दिया गया था। 

The post हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप पर ही बरस पड़े जो बाइडेन, बोले- बेहद खराब हो गए हालात… appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button