विदेश

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का आया बयान, कहा…..

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बीते दिन हत्या की असफल कोशिश हुई। ट्रंप इस हमले में बाल-बाल बचे। ट्रंप पर हुए हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान भी आया है। बाइडन ने देशवासियों से एक खास अपील भी की है।

नागरिकों से एकजुट होने का आग्रह

ट्रंप पर हमले के 24 घंटे बाद ओवल ऑफिस से देश के नाम संबोधन में जो बाइडन ने कहा कि मैं नागरिकों से संकट की इस घड़ी में एकजुट होने का आग्रह करता हूं। बाइडन ने कहा कि देश में राजनीतिक बयानबाजी को 'शांत' करने का समय आ गया है।

शुक्र है ट्रंप को गोली नहीं लगी और ज्यादा घायल नहीं हुए

बाइडन ने आगे कहा कि मैं आज आपसे अपनी राजनीति में तापमान कम करने और यह याद रखने की आवश्यकता के बारे में बात करना चाहता हूं कि भले ही हम असहमत हों, हम दुश्मन नहीं हैं, हम पड़ोसी हैं, दोस्त हैं, सहकर्मी हैं, नागरिक हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम साथी अमेरिकी हैं।

बाइडन ने इसी के साथ कहा कि शुक्र है कि ट्रंप को गोली छूकर निकली और वो ज्यादा घायल नहीं हैं।

हमें एक साथ खड़े होने की जरूरत

बाइडन ने इसी के साथ देशवासियों से राष्ट्रीय एकता का आह्वान करते हुए कहा,

हमें अब एक साथ खड़े होना चाहिए। कल पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी हम सभी से एक कदम पीछे हटने, यह जायजा लेने का आह्वान करती है कि हम कहां हैं और यहां से आगे कैसे बढ़ें।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहाक कि एक ट्रंप को गोली मार दी गई और एक अमेरिकी नागरिक पर केवल अपने चुने हुए उम्मीदवार का समर्थन करने की स्वतंत्रता का प्रयोग करने के चलते गोली से हमला किया गया। बाइडन ने कहा कि हमें अमेरिका में इस रास्ते पर नहीं चलना चाहिए। हम अपने पूरे इतिहास में पहले भी ऐसी कई घटनाओं को झेल चुके हैं, लेकिन अब ये सब बंद होना चाहिए।

अमेरिका में इस तरह की हिंसा, किसी भी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। 

शूटर के मकसद का नहीं चला पता

बाइडन ने आगे कहा कि शूटर का मकसद अभी तक पता नहीं चला है। हम उसकी राय या संबद्धता नहीं जानते। हमें नहीं पता कि उसे मदद या समर्थन मिला था या नहीं, लेकिन जांच चल रही है और सब सामने आ जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button