India vs Sri Lanka T-20 series: श्रीलंका के असलंका को मिली कप्तानी, 27 जुलाई को पहला मुकाबला
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को 16 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान किया। टी-20 की कमान चरिथ असलंका को सौंपी गई है। हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में खराब परफॉरमेंस के कारण पूर्व कप्तान वनिंदू हसरंगा ने कप्तानी छोड़ दी थी। 18 जुलाई को BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी।
श्रीलंका में टीम इंडिया 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला पल्लेकेले में 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में होगी।
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका का दौरा किया था। टीम ने 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज इंडिया ने 2-1 से जीती थी। टी-20 सीरीज में भारत को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
चरिथ असलंका बने नए कप्तान
11 जुलाई को वनिंदू हसरंगा के कप्तानी छोड़ने के बाद चरिथ असलंका को श्रीलंका की टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया हैं। चरिथ असलंका ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों में कप्तानी की थी। जिसमें उन्हें 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा था। वनडे की कप्तानी पहले से ही कुसल मेंडिस के पास हैं। वहीं टेस्ट की कमान धनंजय डी सिल्वा के हाथों में हैं।
भारतीय टीम श्रीलंका पहुंची
सोमवार को भारतीय टीम 3 टी-20 मैच खेलने के लिए कैंडी पहुंच गई। 27 जुलाई को पहला टी-20 मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा। वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में 2 अगस्त से खेली जाएगी।
दोनों टीम के स्क्वॉड
श्रीलंका का टी-20 स्क्वॉड : चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कमिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, महेश थीक्षणा, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत का टी-20 स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
भारतीय कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट
गौतम गंभीर पहली बार भारतीय टीम के कोच बनें हैं। बतौर भारतीय कोच गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।
रोहित और विराट वनडे टीम में
रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं। रोहित और कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। इसके साथ ही वनडे टीम में पहली बार हर्षित राणा और रियान पराग को जगह मिली है। रियान ने भारत के लिए टी-20 खेला है। वहीं हर्षित ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है।