वरुण धवन के सवाल पर शाह ने राम और रावण में बताया अंतर
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता वरुण धवन को एक टीवी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने का मौका मिल गया। इस दौरान जो स्थित बनी उससे ठहाके भी लगे शाह ने जो बात कहीं वो काफी वजनदार थी। दरअसल, शाह उनसे कहते हैं कि पत्रकार मत बन जाना इन लोगों की तरह। इस पर वरुण हंसते हुए कहते हैं नहीं सर। वरुण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, आपने काफी कुछ कहा है जिसे सुनकर मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। मुझे बस एक ही सवाल पूछना था आपसे, भगवान राम में और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या था?वरुण धवन के सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, कुछ लोगों के लिए खुद की दिलचस्पी (ड्यूटी) धर्म से तय होता है। कि मुझे करना चाहिए या नहीं। कुछ लोगों के लिए धर्म खुद के इंटरेस्ट से तय होता है। बस इतना ही अंतर है राम और रावण में। राम धर्म की व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे। रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने का प्रयास किया। इसके बाद वरुण कहते हैं कि एक अपने अहंकार के लिए बोला था कि तो मेरे दिमाग में एक चीज आई थी कि जो रावण था उसे ज्ञान का अहंकार था और भगवान राम को अहंकार का ज्ञान था। अमित शाह ने वरुण के सवाल पर कहा कि ये दोनों ही अहंकार की परिभाषा में आ जाते हैं। इसके बाद वरुण बोले, मैंने आपको बहुत बार टीवी पर देखा लेकिन पहली बार लाइव देख रहा हूं तो कहूंगा कि कुछ लोग आपको पॉलिटिक्स का चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि ये हमारे देख के हनुमान हैं जो बिना किसी स्वार्थ देश की सेवा कर रहे हैं।