शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर ECB के बाद BCB ने भी लगाया प्रतिबंध
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कड़ी सजा दी। शाकिब अल हसन जिन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर में भारत के खिलाफ खेला था, वह इन दिनों एक्शन से दूर चल रहे हैं।
शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद बैन कर दिया था। इसके बाद बीसीबी ने भी अपने देश में उनकी गेंदबाजी पर बैन लगाया। अब शाकिब किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।
दरअसल, शाकिब अल हसन काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। वह सरे टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में सरे की तरफ से समरसेट के खिलाफ खेले मैच की पहली पारी में 12 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह शून्य पर आउट हुए। इस मैच में शाकिब ने घातक गेंदबाजी की थी।
उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट लिए थे, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके बॉलिंग एक्शन को अवैध करार दिया है। उनका एक्शन 15 डिग्री के दायरे को पार करता है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नियमों के मुताबिक कलाई को 15 डिग्री से ज्यादा नहीं घुमा सकते हैं। इस वजह से बीसीबी ने भी ईसीबी के इस फैसले को सही माना और शाकिब को बांग्लादेश के बाहर किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच और विदेशी टूर्नामेंट में गेंदबाजी से रोक लगाई।
बीसीबी ने कहा कि आईसीसी ने ईसीबी के मूल्यांकन के नतीजों को मान्यता दी है। इस वजह से शाकिब को आईसीसी-मान्यता प्राप्त परीक्षण केंट्र में अपने गेंदबाजी एक्शन का पुनर्मूल्यांकन करवाना होगा। वह अगर इस परीक्षण को पास कर लेते है और ये साबित कर लेते है कि उनके एक्शन में कोई दोष नहीं है, तो ही उसे अंततराष्ट्रीय क्रिकेट और विदेशी लीग में गेंदबाजी करने की अनुमति दी जाएगी।
बता दें कि बैन लगने के बावजूद शाकिब बांग्लादेश में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट में गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बोर्ड ने अनुमति दी है।
ऐसा रहा है शाकिब अल हसन का करियर
अगर बात करें शाकिब अल हसन के करियर की तो बता दें कि उन्होंने 71 टेस्ट मैचों में 4609 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। शाकिब ने इस फॉर्मेट में 246 विकेट लिए हैं। उनका एक पारी में 36 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने 247 वनडे मैच खेलते हुए 7570 रन बनाए और 317 विकेट लिए।